जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा से जहूर अहमद उर्फ खालिद नाम का खतरनाक आतंकी गिरफ्तार किया है. इस पर पिछले साल घाटी में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने दावा किया है कि यह आतंकी कश्मीर में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है.


जम्मू पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम कश्मीर पुलिस की सूचना पर जम्मू पुलिस ने सांबा जिले से टीआरएफ के एक आतंकी को गिरफ्तार किया. इस आतंकी की पहचान जहूर अहमद उर्फ खालिद उर्फ साहिल के रूप में की गई. पुलिस का दावा है कि कश्मीर घाटी के कुलगाम में पिछले साल बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में यह आतंकी शामिल था. इसके साथ ही इस आतंकी ने कुलगाम में एक पुलिसकर्मी की भी हत्या की थी. जम्मू पुलिस फिलहाल इस आतंकी से पूछताछ कर रही है.


लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख गिरफ्तार
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जैश) का मुखौटा संगठन माने जाने वाले लश्कर-ए-मुस्तफा के बहुवांछित आतंकी और स्वयंभू कमांडर की गिरफ्तारी की थी. शोपियां जिले से 'ए' श्रेणी के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक उर्फ हसनैन की गिरफ्तारी अनंतनाग और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके में कुंजवानी इलाके से एक निजी कार रोककर की.


मलिक एक शक्तिशाली कार बम से विस्फोट की योजना से संबंधित मामले में 10 आरोपियों में से एक थी. कार बम को पिछले साल मई में पुलवामा जिले में किसी भी बड़ी दुर्घटना को टालने के लिए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था. उसके सात अन्य साथियों को पिछले एक महीने में दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें-
उत्तर भारत में आए भूकंप के दौरान लाइव सेशन में बिजी थे राहुल गांधी, जमीन हिली तो कही ये बात


कोरोना अपडेट: 18 राज्यों में एक भी मौत नहीं, अब तक 79 लाख लोगों को लगी वैक्सीन