पश्चिम बंगाल के बीरभूम से एक आतंकी गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिदीन से है संबंध
STF ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ जारी है. वहीं बंगाल में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
![पश्चिम बंगाल के बीरभूम से एक आतंकी गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिदीन से है संबंध A terrorist arrested from Birbhum in West Bengal पश्चिम बंगाल के बीरभूम से एक आतंकी गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिदीन से है संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06193514/terrorist.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक आतंकी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है. बंगाल में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं राज्य में इस वक्त राजनीति काफी गरमाई हुई है. साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होना तय है.
बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला हुआ था. केंद्र सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है. गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक की बात कही गई है. आज गृह मंत्रालय में इस रिपोर्ट पर बैठक होनी है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीखा आक्रोश जताते हुए गुरुवार शाम को भोपाल और इन्दौर में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले फूंके.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने नड्डा के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई नेता घायल हो गए. इंदौर, विजयवर्गीय का गृहनगर है और इस हमले पर भड़के उनके समर्थकों ने बनर्जी के खिलाफ आक्रोश जताया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)