मुंबई: दुनियाभर में टेक सपोर्ट स्कैम के जरिए अपना पैसा खोने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है. टेक सपोर्ट स्कैम के जरिए एक तिहाई भारतीयों ने अपना पैसा खोया है. ये बात इस महीने जारी माइक्रोसॉफ्ट की 'ग्लोबल टेक सपोर्ट स्कैम रिसर्च' की रिपोर्ट में सामने आई है.
सर्वे के अनुसार, साल 2018 में 14 फीसदी की तुलना में 2021 में 31 फीसदी भारतीयों ने अधिक पैसा खो दिया. 2018 में वैश्विक औसत 6 फीसदी था, जो 2021 में बढ़कर 7 फीसदी हो गया. भारत के बाद सबसे ज्यादा अमेरिका, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने टेक सपोर्ट स्कैम के जरिए अपना खोया है. अमेरिका और मैक्सिको की 10-10 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया की 9 फीसदी हिस्सेदारी है.
भारत में फोन स्कैम मामलों की बढ़ोतरी
भारत में फोन स्कैम मामलों की भी बढ़ोतरी हुई है. रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 51 फीसदी भारतीयों को मोबाइल पर पॉप-अप विंडो या विज्ञापन मिला. इनमें से 48 फीसदी ने क्लिक किया और उन्हें एक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया गया. इसके अलावा 42 फीसदी भारतीयों को अनचाहा ईमेल भी मिला. वहीं 31 फीसदी भारतीयों को अनचाही कॉल रिसीप हुई. जबकि 2018 में 23 फीसदी भारतीयों को ऐसी कॉल रिसीव हुई थी.
सर्वे से पता चला है कि 2021 में 47 फीसदी भारतीयों से बहुत या कुछ हद तक अवांछित संपर्क पर भरोसा करने की संभावना है. साल 2018 में ये आंकड़ा 32 फीसदी था. बता दें, ये सर्वे 6-17 मई 2021 के बीच दुनियाभर के 16 देशों के 16,254 वयस्क इंटरनेट यूजर्स पर किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Byju's ने अमेरिकी रीडिंग प्लेटफॉर्म Epic का अधिग्रहण किया, 50 करोड़ डॉलर में की है डील
Home Buying Tips: नया घर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो आगे हो सकती है परेशानी