भोपाल: मध्य प्रदेश में एक टाइगर के बार-बार इंसानों पर हमला करने और तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी टाइगर को उम्रकैद की सज़ा दी गई है. कान्हा नेशनल पार्क से पकड़े गए इस टाइगर को अब भोपाल के वन विहार में रखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस टाइगर को जंगल में रहने के कई मौके दिए गए, लेकिन वह लगातार बस्ती में पहुंच कर इंसानों पर हमले करता रहा. इस टाइगर को इंसानों के लिए खतरनाक घोषित कर दिया गया है. इसलिए अब यह ज़िंदगीभर 2019 NTCA गाइडलाइंस के तहत कैद में रहेगा.


तीन लोगों की हत्या का आरोपी है टाइगर


पांच साल के इस मेल टाइगर ने 2018 अगस्त से दिसंबर के बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर से मध्य प्रदेश के बैतूल तक करीब 510 किलोमीटर का सफर तय किया था. इस बीच इसने तीन लोगों पर हमला करते हुए उन्हें जान से मार दिया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने 10 दिसंबर 2018 को इसे पकड़ लिया था. अधिकारियों ने इसे कान्हा नेशनल पार्क में एक पिंजड़े में रखा था.


अब वन विहार में रहेगा टाइगर


अब इस आदमखोर टाइगर को वन विहार में रखा जाएगा. इस वक्त वन विहार में कुल 14 टाइगर हैं, जिनमें से सिर्फ चार टाइगर को ही बाहर घूमने की इजाज़त है. वन विहार की निदेशक कमलिका मोहंता ने बताया कि इस आदमखोर टाइगर को रविवार को यहां शिप्ट किया गया है.


इस कारण इंसानों पर हमले कर रहा था टाइगर


कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णामूर्ति ने कहा कि इस बाघ को बैतूल से दो बार पकड़ा गया. हमने उसे जंगलों में रहने के कई मौके दिए, लेकिन वह बार-बार आदमखोर होकर लोगों पर हमले करता रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि उसका जन्म महाराष्ट्र के चंद्रपुर पॉवर स्टेशन के पास हुआ था, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं.


24 घंटे अधिकारियों की निगरानी में रहेगा टाइगर


जानकारी के मुताबिक, इस टाइगर को 31 जनवरी, 2019 को STR में भेजा गया था और 1 फरवरी को उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया गया था. वन अधिकारियों ने इस पर 24 घंटे नज़र रखी. इसके बाद 22 फरवरी, 2019 को इसे फिर पकड़ कर STR वापस ले जाया गया. वहां यह बाहर भटकता रहा और तब अधिकारियों ने यह फैसला किया कि इसे एक पिंजड़े में ही रखना उचित रहेगा.


कोरोना वायरसः अहमदाबाद में 47 साल के एक और पुलिसकर्मी की संक्रमण से मौत, अब तक 5 पुलिसकर्मी ने गंवाई जान