पुणे: स्वच्छ्ता अभियान को लेकर आजकल हर कोई अपनी अपनी तरह से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी को लेकर पुणे महानगरपालिका में काम कर रहे एक सफाई कर्मचारी आजकल सोशल मीडिया पर अपनी एक अनोखी पहल को लेकर काफी महशूर हो रहे हैं.



लगभग 25 सालों से पुणे महानगरपालिका के साथ काम कर रहे सफाई कर्मचारी महादेव जाधव सफाई करने के साथ-साथ सफाई संबंधी गाने गा कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी होने के साथ उन्होंने खुद सफाई को लेकर कई अलग-अलग गाने बनाये हैं. जिन्हें गाकर वह हर दिन सुबह लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग डालने की विनती करते हैं. अपने गानों के माध्यम से वो सफाई का महत्व लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.



महादेव जाधव का सफाई संबंधी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जाधव को उम्मीद है कि उनके इस प्रयास से गंदगी को लेकर लोग जागरूक होंगे. साथ ही लोग गीला और सूखा कचरा अलग डालेंगे.


जेएनयू के छात्र आज करेंगे संसद का घेराव, कुलपति ने की हड़ताल खत्म करने की अपील


ईंधन में लगी आग: लगातार पांचवें दिन भी बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजन के दाम में बदलाव नहीं


लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!