दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस एक नाबालिग बच्चे को पीटते दिख रही है. वायरल वीडियो आरकेपुरम थाना इलाके के संगम सिनेमा के पास का है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बच्चे को बस स्टैंड के पास डंडे से पीट रहा है और वह बच्चा सड़क पर गिरा हुआ रहम की भीख मांग रहा है.


स्नैचिंग वारदाते बढ़ने के बाद पुलिस ने चलाई हुई थी स्पेशल ड्राइव


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दक्षिण दिल्ली के इस इलाके में लूट और स्नैचिंग की वारदातें काफी बढ़ गई हैं. इसी के चलते पुलिस ने एक स्पेशल ड्राइव चलाई हुई थी. 22 अगस्त को इस स्पेशल ड्राइव के दौरान पुलिसकर्मी जब वहां से गुजर रहे थे, तभी इस बच्चे को नशे की हालत में वहां पर देखा गया.


पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ इसी तरह के असामाजिक तत्व इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी के चलते पुलिस ने कुछ सख्ती जरूर दिखाई थी.


दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच, रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कार्रवाई


दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो के वायरल होने के बाद आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही यह पता लगा रहे हैं कि आखिरकार वह क्या हालात थे, जब इस पुलिसकर्मी को बच्चे को पीटना पड़ा.


पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


COVID 19: ममता बनर्जी बोलीं- मार्च से हमें सिर्फ नुकसान हुआ, केंद्र सरकार राज्यों को उचित फंड नहीं दे रही


महाराष्ट्र: रायगढ़ हादसे में अब तक आठ की मौत, 20 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाला गया चार साल का बच्चा