आईज़ोल: मिजोरम की एक वॉलीबॉल प्लेयर का फोटो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में खिलाड़ी अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने इस खिलाड़ी की सराहना की है. कई यूजर्स ने लिखा "मां तुझे सलाम."


दरअसल आईजोल में खेले गए वॉलीबॉल मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी तुईकुम मैदान पर ही अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाती नजर आईं. तुईकुम की दूध पिलाते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की गई. लोगों ने तुईकुम की खूब प्रशंसा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स ने उनकी सराहना में लिखा "मां तुझे सलाम."







फेसबुक यूजर निंग्लुन हंगल ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह तस्वीर लोगों के प्रति समर्पण और साहस के साथ उसके खेल और मातृत्व की जुड़वां जिम्मेदारियों के लिए एक मिसाल है. वहीं मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने तुईकुम के इस काम से खुश होकर 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है.





ये भी पढ़ें


India vs West Indies: भारत-वेस्टइंजीड के बीच टी-20 'फाइनल' मैच आज, जानिए पिच से मौसम तक की सारी जानकारियां


India vs West Indies : आज तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, चहल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड