नई दिल्ली : देश की राजधानी में रोडरेज का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय वायुसेना के अधिकारी को बीच सड़क पीटा गया है. घटना की वीडियो भी बन गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


दक्षिण-पूर्व दिल्ली के संगम विहार थाने में यह मामला दर्ज किया गया


दक्षिण-पूर्व दिल्ली के संगम विहार थाने में यह मामला दर्ज किया गया है. एफआईआऱ के अनुसार कार्पोरल सुजय कुमार सिकंदर अपनी बाइक से कार्य़ालय जा रहे थे. तभी उनकी बाइक से एक कार में हल्की सी टच हो गई. मामला बड़ा नहीं था ऐसे में वे आगे निकल गए. लेकिन, एमबी रोड पर बत्रा सिनेमा के आगे उन्हें स्वीफ्ट कार वाले ने जबरन रोक लिया.


यह भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में तय होगा 'बदलाव का रोडमैप', 15 साल की रणनीति पर मंथन


कार में से दो लोग निकले और वायुसेना अधिकारी पर हमला कर दिया


कार में से दो लोग निकले और वायुसेना अधिकारी पर हमला कर दिया. उनकी वर्दी फाड़ दी और कई थप्पड़ आदि मारे. यही नहीं इसके बाद पीछे से एक अन्य सेंट्रो कार मौके पर पहुंच गई. उसमें से भी तीन लोग निकल आए और उन्होंने भी पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी एयरफोर्स अधिकारी का आई-कार्ड और वाहन का कागज छीन कर भाग गए.


पुलिस ने इस मामले में एक बाउंसर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है


पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से दूध का कारोबारी नितिन गुप्ता, स्टोर कीपर इसा और बाउंसर का काम करने वाला नीरज शामिल हैं. तीनों के पास से एयरफोर्स अधिकारी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. उनकी कारें भी पुलिस ने सीज कर ली है.


यह भी पढ़ें : MCD चुनाव: वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए अनोखा ऑफर, 'वोट डालो, डिस्काउंट पाओ'


‘इंडियन आर्मी फैन्स’ नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया था


इस वीडियो को ‘इंडियन आर्मी फैन्स’ नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया था. ट्वीट में कहा गया है, ‘दिल्ली की सड़कों पर शर्मनाक दृश्य. भारतीय वायुसेना के एक वारंट अफसर को कुछ लोग सड़क पर पीटते दिखाई दे रहे हैं.’


देखें वीडियो :