महिला ने लगाई गुहार, संयुक्त अरब अमीरात में फंसी बेटी को वापस लाने में मदद करे सरकार
महिला ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा- मेरी बेटी को खाना नहीं दिया जा रहा है. मैं चाहती हूं कि बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करे.
एक महिला ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के ओमान में फंसी उसकी बेटी को वापस अपने देश लाने में मदद करे. तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी बेटी को वहां पर परेशान किया जा रहा और वह चाहती है कि उसकी वापसी के लिए सरकार कदम उठाए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस महिला ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा- उसकी बेटी ने ने ओमान में एक शख्स से शादी कर ली है. अब पता चला है कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त है और उसकी बेटी को टॉर्चर कर रहा है.
Telangana: A woman in Hyderabad urges government to help in bringing her daughter back who married a man in Oman, UAE
"I got to know that he's mentally unstable and is torturing my daughter. She is not given food. I'm seeking govt's help to bring my daughter back," says mother pic.twitter.com/swpTxBYY30 — ANI (@ANI) January 8, 2021
महिला ने आगे कहा- मेरी बेटी को खाना नहीं दिया जा रहा है. मैं चाहती हूं कि बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करे.
गौरतलब है कि इससे पीछे ऐसे कई ऐसे मामले लगातार आए हैं जब महिलाएं एजेंट के बिछाए जाल में फंस जाती है. एजेंट की तरफ से नौकरी का लालच देकर उन्हें यूएई और अन्य देशों में भेज दिया जाता है. जब महिला को वहां पर पहुंचने के बात यह पता चलता है कि धोखा हुआ तब तक बहुत देर हो चुका होता है. और उसके बाद उसकी मजबूरियों का वहां पर शोषण किया जाता है.
ये भी पढ़ें: मुसलमानों को वैक्सीन में सुअर से नहीं आपत्ति, UAE की इस्लामिक बॉडी ने दी इजाजत