एक महिला ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के ओमान में फंसी उसकी बेटी को वापस अपने देश लाने में मदद करे. तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी बेटी को वहां पर परेशान किया जा रहा और वह चाहती है कि उसकी वापसी के लिए सरकार कदम उठाए.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस महिला ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा- उसकी बेटी ने ने ओमान में एक शख्स से शादी कर ली है. अब पता चला है कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त है और उसकी बेटी को टॉर्चर कर रहा है.





महिला ने आगे कहा- मेरी बेटी को खाना नहीं दिया जा रहा है. मैं  चाहती हूं कि बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करे.


गौरतलब है कि इससे पीछे ऐसे कई ऐसे मामले लगातार आए हैं जब महिलाएं एजेंट के बिछाए जाल में फंस जाती है. एजेंट की तरफ से नौकरी का लालच देकर उन्हें यूएई और अन्य देशों में भेज दिया जाता है. जब महिला को वहां पर पहुंचने के बात यह पता चलता है कि धोखा हुआ तब तक बहुत देर हो चुका होता है. और उसके बाद उसकी मजबूरियों का वहां पर शोषण किया जाता है.


ये भी पढ़ें: मुसलमानों को वैक्सीन में सुअर से नहीं आपत्ति, UAE की इस्लामिक बॉडी ने दी इजाजत