जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से रात 10 बजकर 35 मिनट पर नौशेरा में नियंत्रण रेखा से लगी हुई पकुखेरनी और लायरन गांव में गोलीबारी की. गोलीबारी में परवीन अख्तर नाम की महिला की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि परवीन को उसके घर के भीतर गोली लगी. उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिक पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी लगाताकर जारी है.
जम्मू: सुंजवान में सेना के कैंप पर हमले में 2 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर, 25 घंटे बाद भी ऑपरेशन जारी
बता दें कि इससे पहले जम्मू के सुंजवान में सेना के कैंप पर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 3 आतंकी ढेर हो गए. सुंजवान कैम्प में एक से दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. अंधेरा होने ही सेना ने क्वार्टर समेत पूरे इलाकों को घेर लिया है. वहीं सुंजवान कैम्प के बाहर पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है.
25 घंटे बाद भी आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है. कैम्प के अंदर 150 घरों को खाली करा लिया गया है और यहां रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. सेना की कार्रवाई में मारे गये दोनों आतंकी जैश-ए- मोहम्मद के हैं. ये आतंकी ऑर्मी की कॉम्बैट ड्रेस पहने हुए थे.