नई दिल्ली: डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक साथ नाचते-गाते नजर आए. दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया है जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. इसी सैन्य अभ्यास के अलग दोनों देशों के सैनिक डांस करते नजर आए. सेना ने खुद डांस का वीडिया ट्विटर साझा किया है.





सेना ने ट्वीट किया, ‘‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल. भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टैकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के फुल्के क्षणों में.’’ पिछले साल डोकलाम विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच गतिरोध पैदा हो गया था और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं. जिसके बाद से कई बार भारत-चीन के बीच तल्खी देखने को मिली.