अब आप घर बैठे ऑनलाइन Aadhaar Card में अपना नाम, पता, जन्मतिथि कर सकते हैं अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड (Aadhaar card) धारकों को बिना किसी प्रुफ के भी पता अपडेट कराने की सुविधा मुहैया कराता है.
आधार कार्ड (Aadhaar card) महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. जिसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट ओपन करवाने, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने संबंधित कई अऩ्य चीजों में किया जाता है. अगर आप अपना घर बदल रहे हैं तो आपको एड्रेस अपडेट कराना होता है. लेकिन कई बार उचित दस्तावेज ना होने के चलते आप परेशान हो सकते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप ऑनलाइन माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड (Aadhaar card) धारकों को बिना किसी प्रूफ के भी पता अपडेट कराने की सुविधा मुहैया कराता है.
कोविड-19 महामारी को देखते हुए UIDAI ने एक प्रमुख अपडेट की घोषणा की है कि लोग अब अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधार में अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिये आपको आधार केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ''अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं.''
#MeraAadhaarMeriPehchaan अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, https://t.co/II1O6P5IHq पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएँ। #Aadhaar pic.twitter.com/GhuLbLGAG3
— Aadhaar (@UIDAI) December 22, 2020
अब आप अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और भाषा ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. वहीं, परिवार/अभिभावक के विवरण या बॉयोमीट्रिक अपडेट जैसे अन्य अपडेट के लिए व्यक्ति को आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आईडी अनिवार्य ऑनलाइन आधार अपडेट अनुरोध के लिए आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर अनिवार्य है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आधार प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी प्राप्त होगा.
यहां UIDAI की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने का प्रोसेस बताया गया है
सबसे UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
आपको अपना आधार नंबर, ईमेल पता और एक सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा
यदि आप अपना ईमेल एड्रेस वेरिफाई करना चाहते हैं, तो अपना 12-अंकों का आधार नंबर, ईमेल पता और सुरक्षा कोड दर्ज करें
आपको तुरंत एक ओटीपी ईमेल आईडी पर मिलेगा
अब पेज के राइट साइड में OTP टाइप करें और उसे वेरीफाई करें
यदि आपका विवरण UIDAI के साथ मेल खाता है, तो आपको एक संदेश मिलेगा, जिसमें लिखा होगा,"Congratulations!! The Email ID matches with our records!".
इसी तरह, यदि आप अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना चाहते हैं, तो इसी प्रक्रिया का पालन करें. इस बार, ईमेल पते के बजाय, अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और ओटीपी जनरेट करें.