नई दिल्ली: क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की निजी सूचना लीक होने के मामले में केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि आधार सिस्टम पूरी तरह फूलप्रूफ है. सरकार ने कहा कि आधार सिस्टम से किसी प्रकार की कोई सूचना या डाटा लीक नहीं हुआ है और न ही हो सकता है.


सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने लोकसभा में बताया कि मंत्रालय से आधार डाटा की कोई सूचना लीक नहीं हुई है. सीपीआईएम सदस्य सीपीआईएम द्वारा शून्यकाल में इस संबध में चिंता जाहिर किए जाने पर मंत्री ने बताया, ‘‘मंत्रालय से किसी भी सूरत में जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक डाटा लीक नहीं हो सकते.’’


महेन्द्र सिंह धोनी के मामले में डाटा लीक होने के संबंध में चौधरी ने बताया कि जो व्यक्ति आधार कार्ड के लिए धोनी के घर गया था उसने तस्वीर लेकर उसे सोशल वेबसाइट पर डाल दिया और यदि वहां से डाटा लीक हुए हैं तो यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) का इससे कोई संबंध नहीं है. मंत्री ने साथ ही कहा, ''आज तक आधार सिस्टम से आंकड़ों का कोई लीकेज नहीं हुआ है.''


राजेश ने इससे पहले कहा कि आधार डाटा लीक होना एक गंभीर मुद्दा हो गया है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने धोनी की पत्नी का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने दावा किया कि आईटी मंत्रालय ने डाटा लीक होने की बात स्वीकार की है.