नई दिल्ली: ओपेन स्कूल इक्जाम देने वालों के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि किसी उम्मीदवार की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा में नहीं बैठे. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद एनआईओएस ने अगली परीक्षा में पेश होने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार अनिवार्य करने का फैसला किया है.
परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएंगी स्कैनर मशीनें: अधिकारी
एनआईओएस के अधिकारी ने कहा, ‘‘मार्च में हुई परीक्षा में जांच टीमों ने फेक उम्मीदवार पाए जो दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस चलन पर रोक लगाने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा केंद्रों पर स्कैनर मशीनें भी लगाई जाएंगी और जिन छात्रों के अंगूठे के निशान मौजूदा डेटा से मिलेंगे, केवल उन्हें ही परीक्षा देने की मंजूरी दी जाएगी.’’ 1989 में गठित एनआईओएस कई व्यवसायिक, जीवन संवर्धन और कम्युनिटी ओरिएंटेड पाठ्यक्रमों के अलावा सेकेंडरी के साथ-साथ हायर सेकेंडरी लेवल पर सामान्य और एजुकेशनल कोर्स मुहैया कराता है.
यह अपने ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम्स (ओबीई) के जरिए प्राथमिक स्तर के स्लेबस भी मुहैया कराता है. एनआईओएस ने यह भी फैसला किया कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी की सुविधा मौजूद नहीं है, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा क्योंकि फुटेज होने पर भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनकी जांच की जा सकती है.