Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. ये यात्रा सोमवार (7 नवंबर) को महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच रही है. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते हैं. शिवसेना नेता सचिन अहीर ने बताया कि आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं. ये यात्रा सोमवार रात को महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाली है.


कांग्रेस ने एनसीपी अध्यक्ष पवार को भी यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था. शरद पवार ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया था. हालांकि, यात्रा में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है क्योंकि हाल ही में बुखार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


शरद पवार भी हो सकते हैं शामिल


इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की भागीदारी उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगी. चव्हाण ने कहा कि शरद पवार के कार्यक्रमों में बदलाव होता दिख रहा है. मुझे पता चला है कि वह 10 नवंबर को यात्रा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ये उनके स्वस्त पर निर्भर करेगा. 


चव्हाण ने ये भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलुर में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राज्य इकाई ने डेगलुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर यात्रा के प्रतिभागियों के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है. 


कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा


स्वागत समारोह के बाद, यात्रा रात में फिर से शुरू होगी जिसमें प्रतिभागी 'एकता मशाल' ले जाएंगे. आधी रात के बाद, यात्री देगलुर के एक गुरुद्वारे में विश्राम करेंगे. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में यात्रा पूरी की है. 


ये भी पढ़ें- 


Bharat Jodo Yatra : शरद पवार का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर: अशोक चव्हाण