Maharashtra: Electric Vehicle को लेकर आदित्य ठाकरे का अहम बयान, अप्रैल 2022 से सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल होंगे ई-वाहन
Electric Vehicle: राज्य में तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में महाविकास आघाडी सरकार तेजी के साथ फैसले ले रही है. ऐसे में आदित्य ठाकरे के इस बयान को काफी अहम माना जा सकता है.
Electric Vehicle: महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में इलेक्ट्रिक व्हिकल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों में अप्रैल 2022 के बाद केवल इलेक्ट्रिक व्हिकल ही खरीदे या किराए पर लिए जाएंगे. दरअसल, आदित्य पुणे में टाटा मोटर्स और कायनेटिक प्लांट को दिए गए विजिट के बाद मौसम बदलाव को लेकर बैठक करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने ये बात कही.
राज्य में तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में महाविकास आघाडी सरकार तेजी के साथ फैसले ले रही है. ऐसे में आदित्य ठाकरे के इस बयान को काफी अहम माना जा सकता है. हाल ही में बीएमसी की बसों को भी आने वाले समय में पूरी तरह से EV में तब्दील करने का निर्णय लिया गया था. इसके धीरे-धीरे बीएमसी में भी इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े तैयार किए जा रहे हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक सरकार के रूप में हमने फैसला किया है कि अप्रैल 2022 के बाद सभी सरकारी कार्यालयों को कोई भी नया वाहन खरीदते या कार किराए पर लेते समय केवल EV को ही लिया जाएगा. आदित्य ने साफ किया कि इस फैसले का असर मौजूदा बेड़े पर तुरंत नहीं होगा. आदित्य ने कहा कि एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग चरणों में इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, CM ठाकरे पर लगाया ‘वोट बैंक’ की राजनीति का आरोप
Schools Reopening in Maharashtra : महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से खुल जाएंगे स्कूल, सीएम उद्धव ठाकरे ने दी मंजूरी