आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया.
मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को गुरुवार को पिता उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया. आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया.
बता दें कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर गुरुवार शाम में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक शिवसेना-एनसीपी को 15-15 और कांग्रेस को 13 मंत्री पद मिल सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस को मंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष का पद भी दिया जा सकता है.
Delhi: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray at Congress interim president Sonia Gandhi's residence to invite her for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra, tomorrow. https://t.co/8HXDkuFicN pic.twitter.com/Y399YsClJQ
— ANI (@ANI) November 27, 2019
मुलाकात के बाद आदित्य ने कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं से भेंट की है क्योंकि इन दोनों नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद की जरूरत है. सूत्रों के मुताबिक आदित्य ने महाराष्ट्र में अपने पिता के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए सहयोग को लेकर सोनिया गांधी का आभार प्रकट किया और उन्हें बृहस्पतिवार की शाम मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया.
सूत्रों का कहना है कि अभी दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि कुछ खबरों में कहा गया है कि दोनों नेता सम्भवतः शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में अहमद पटेल सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
अपने पहले विदेशी दौरे पर कल भारत आएंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी को 15-15 और कांग्रेस को 13 मंत्री पद मिलने की संभावना- सूत्र