शिवसेना नेताओं पर आयकर विभाग के छापे से भड़के आदित्य ठाकरे, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप
आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता राहुल कनाल के पुणे और मुंबई स्थित आवास और दफ्तर पर छापेमारी की है.
![शिवसेना नेताओं पर आयकर विभाग के छापे से भड़के आदित्य ठाकरे, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप Aaditya Thackeray on IT raids in maharashtra said Central agencies become publicity machinery of BJP शिवसेना नेताओं पर आयकर विभाग के छापे से भड़के आदित्य ठाकरे, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/6db44c28bb2566c6f93523c5b27444a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. हाल ही में शिवसेना नेता और बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. इसी क्रम में अब आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता राहुल कनाल के पुणे और मुंबई स्थित आवास और दफ्तर पर छापेमारी की है. राहुल कनाल शिवसेना की युवा सेना के पदाधिकारी हैं और शिरडी मंदिर के ट्रस्टी भी हैं. राहुल कनाल को पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का करीबी बताया जाता है.
राज्य में आई-टी छापे को लेकर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया. यह बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब ये महाराष्ट्र में भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां एक तरह से बीजेपी की ही पब्लिसिटी मशीनरी बन गई हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नहीं झुकेगा.
Central agencies misused in the past too, it happened in Bengal, Andhra Pradesh & now it's happening in Maharashtra too. Central agencies have in a way become publicity machinery of BJP itself. Maharashtra will not bow down: State min Aaditya Thackeray on I-T raids in the state pic.twitter.com/V6KUw7ATTf
— ANI (@ANI) March 8, 2022
वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधेंगे. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग आज सुबह-सबह ही शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर पर छापेमारी की. वहीं, इससे पहले आयकर विभाग ने मुंबई में शिवसेना के एक पार्षद और बीएमसी के कुछ पार्षदों के परिसरों पर छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया था, जबकि शिवसेना नेता यशवंत जाधव के आवास पर इनकम टैक्स ने 25 फरवरी को छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें-
Ukraine Russia War: रूस की सेना को जंग में कैसे यूक्रेन ने अब तक रोककर रखा है? ये है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)