Mumbai News: मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज BMC के हेडक्वार्टर जाकर BMC कमिश्नर इक़बाल चहल से मुलाक़ात की है. मुंबई में चल रहे प्री-मानसून की तैयारी का जायजा भी लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान आदित्य ने बताया की मानसून पूर्व तैयारी चल रही है सभी एजेंसियों के काम का जायजा लिया जा रहा है, पूरे मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है इसी वजह से इन काम से जुड़े विभाग से भी मीटिंग की जा रही है.
आदित्य ने दावा किया की शहर में 90 प्रतिशत फ़्लडिंग स्पॉट को नियंत्रण में लाया गया जिसके लिए तरह-तरह की उपाय योजना बनाई गई है. इसके अलावा रास्तों पर चल रहे काम और गड्ढों के संदर्भ में लोगों से फ़ीडबैक लेने का काम चल रहा है. लैंड स्लाइड जैसी घटनाओं से निपटने के लिए 62 करोड़ रुपए नगर सेवकों को (वो चाहे किसी भी पक्ष के हों) दिए गए हैं. ये पैसे डिज़ास्टर मैनेजमेंट से सलाह मशवरा करने के बाद दिए गए हैं. इसके अलावा शहर में कभी किसी तरह की आपातक़ालीन परिस्थिति आती है तो ऐसे में उस इलाक़े में रहने वालों को कैसे सुरक्षित जगह शिफ़्ट किया जाए इसपर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है.
आदित्य ठाकरे ने बताया की गड्ढों के संदर्भ में मैं झूठ नही बोलूँगा, सच्चाई यह है की जितने रास्ते बन चुके हैं वहाँ पर गड्ढे नही होंगे पर जिन रास्तों का काम चल रहा है वहाँ गड्ढे हो सकते हैं. इसके अलावा शहर में अचानक से कुछ समय के लिए फ़्लड आ सकता है पर हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं.
अबी हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को काफी मशक्कतों के बाद पानी नसीब हो पाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने "वॉटर फॉर ऑल" नीति का उद्घाटन किया है. "वॉटर फॉर ऑल" नीति के उद्घाटन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, असलम शेख, बीएमसी आयुक्त इक़बाल सिंह चहल, पूर्व मेयर किशोरी पेड़नेकर, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ इस कार्यक्रम में मौजूद हुए.
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान