Maharashtra Political Crisis: दक्षिण मुंबई के लाला लाजपत राय महाविद्यालय में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है मैं उसे देखकर हैरान हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमने उन्हें क्या कम दिया या देने में चूक गए. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका पर बीजेपी की नजरें लगी हैं. यह मत भूलिए की विधानभवन जाने का रास्ता वर्ली से होकर जाता है. बता दें कि आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनकर आए थे. ठाकरे ने कहा कि बहुमत सिद्ध करने के लिए सबको यहां से गुजरना पड़ेगा.
ठाकरे ने आगे कहा कि जीतने के लिए हमारे पास नए उम्मीदवार तैयार हैं. जिन्हें विपक्ष में जाना है वह इस्तीफा दें और जाएं. उन्होंने विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो सारे बागी विधायक इस्तीफा दें और फिर से चुनाव जीतकर दिखाएं.
उन्होंने बागी हुए विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि संजय पवार को हमने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया, इससे पहले वो एक एक सामान्य शिवसैनिक थे. महाराष्ट्र को फिलहाल ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिनमें स्वार्थ नहीं, अपने लिए कोई मोह नहीं. सत्ता का मोह नहीं रखने वाला ऐसा सीएम कहां मिलेगा?
अपनी जनता का ख्याल रखते हैं उद्धव ठाकरे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जो जबान देते हैं, उसे पूरा करते हैं. वो अपनी जनता का ख्याल रखते हैं. हर शिवसैनिक को जो वचन देते हैं, हम उसे पूरा करते हैं. अब जो होगा, अच्छा ही होगा. शिवसेना से गंदगी चली गई. हमने बीतते समय के साथ देखा है कि लोग कैसे बदलते हैं. फिलहाल सबकी नजरें मुंबई महानगरपालिका पर लगी हुई हैं. लेकिन हमने आज तक जो कुछ भी किया है, महाराष्ट्र के लिए किया है.
शिवसेना से गंदगी चली गई
शिवसेना की रैली को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना से गंदगी चली गई. हमने साल दर साल देखा है कि लोग कैसे बदलते हैं. आदित्य ने कहा कि सभी पार्टियों की नजरें मुंबई महानगरपालिका पर लगी हुई हैं. हमने जो कुछ किया महाराष्ट्र के लिए किया है, अपने लिए कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें:
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?