Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी भी गर्मी का सितम जारी है. हालांकि लोगों के घर में AC बंद हो गए हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के लोग अब बस 15 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद पहाड़ी इलाकों में ठंड शुरू हो जाएगी, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी हुआ था. हालांकि अभी भी कुछ दिन गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. आइये जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में हुई तापमान में गिरावट
दिल्ली में सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिल रहा है. दिन में धूप खिल रही है, जिस वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद दिल्ली में जोरदार ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
जानें UP-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने अपनी चाल बदल रही है. यहां पर भी सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, सर्द रातों का दौर शुरू हो गया है. यहां पर भी 15 नवंबर के बाद ही मौसम में बदलाव होगा.
वहीं, अगर बिहार की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. आने वाले दो दिन के बाद हवा की दिशा में बदलाव हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है.
राजस्थान में हुई कोहरे की शुरुआत
राजस्थान में ठंड की शुरुआत हो गई है. यहां पर कई स्थानों पर सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यहां 4 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिलें चूरू,बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ हैं.
तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है. यहां पर मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. आज तमिलनाडु के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
केरल में भी बारिश के आसार
केरल में भी मौसम विभाग ने सभी जिलों में वज्रपात और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि बारिश और हवाओं से प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा. केरल में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.