Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में उमस से राहत कब? पारा गिराने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट
Weather Forecast Today: मानसून के एक्टिव होने के बाद देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि कई राज्यों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.
Aaj Ka Mausam: पूरे देश में मानसून के एक्टिव होने का असर देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में फिर से बारिश का दौर वापस आ गया है. हालांकि दिल्ली में लोग इस समय गर्मी और उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग ने इस सप्ताह बारिश की संभावना जताई थी. अधिकांश राज्यों मे बारिश हुई भी हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में दिल्ली कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
MP में जारी हुआ अलर्ट
अगले 5 दिनों में MP में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने जानकारी देते हुए बताया, 'जो हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देख कर अच्छी बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. इस समय राज्य में ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं. ऐसे में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. इस वजह से मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
UP और बिहार में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटे मूसलाधार बारिश होगी. पूर्वी यूपी में आज और कल बारिश हो सकती है. बिहार में 21 जुलाई के बाद मौसम बदल सकता है. 20 जुलाई से उत्तर बिहार में मौसम में बदलाव होगा. फिलहाल पटना समेत बाकी जिलों में बारिश की संभावना नहीं है.
जानें कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस समय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से राजस्थान में जैसलमैर के आसपास इलाकों में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई में भी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.