Aaj Ka Mausam: पूरे देश में दिवाली की धूम है. वहीं, मौसम ने भी अब देशभर में करवट लेनी शुरू कर दी है. उत्तर भारत में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, दिन में गर्मी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली और छठ पर्व के बाद रातें और ज्यादा सर्द हो जाएंगी. आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिर सकता है. आइये जानते हैं कि आज कैसा मौसम रहने वाला है.
जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिवाली पर दिल्ली में गुलाबी ठंड का एहसास नहीं होगा. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकल सकती है. दिल्ली अनकर में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान बीते चार दिनों से 20 डिग्री से अधिक बना हुआ है. 31 अक्टूबर को भी इसमें कोई कमी नहीं होगी. गुरुवार को सुबह और ज्यादा धुंध हो सकती है. आसमान साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में मौसम ने करवट ली है. यहां पर अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
बिहार में ठंड का एहसास
बिहार में दिवाली के साथ ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर और बांका में हल्की बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा. राज्य में दिवाली के बाद ठंड बढ़ सकती है.
जानें राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आगामी कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. राज्य में दिवाली के बाद रात में बढ़ सकती है. यहां पर भी लोगों को दिवाली के बाद गुलाबी ठंड का एहसास होगा.
कई राज्यों में पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का असर दिखाई दे रहा है. यहां पर जमकर बारिश हुई है. लेकिन अब यहां पर भी मौसम करवट बदल रहा है.