India Weather Update: दिल्ली से यूपी तक बारिश, उत्तर भारत में बेदर्द होगा मौसम, आ गया भीषण ठंड का अपडेट
India Weather Update Today 23 December: उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं, क्रिसमस के बाद दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिस वजह से ठंड बढ़ सकती है.
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में है. सुबह कोहरे और दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है . इसी बीच एक बार मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटे में बारिश के आसार है. इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. आइये जानते हैं कि देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है.
जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा 24 और 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना 27 दिसंबर को है.
UP में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, UP में आज बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. 24 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बारिश होने से ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.
जानें राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम
राजस्थान में आज कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. 25 से 26 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रह सकता है. 27 दिसंबर के बाद यहां का मौसम बदलेगा . इस दौरान सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर होंगे. वहीं, अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर दो दिनों तक कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है. वहीं, 25 दिसंबर के बाद हल्की बारिश हो सकती है