Weather Update: 27 दिसंबर तक दिल्ली, यूपी और बिहार में बारिश, लगातार गिर रहा पारा, पहाड़ों पर 4 की मौत
Aaj ka Mausam: पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से तापमान नीचे गिर रहा है. वहीं, बारिश की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.
Aaj ka Mausam: रिमझिम फुहारों ने दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है. लोग इस समय ठंड से ठिठुर रहे हैं. दिल्ली में पिछले दोनों दो दिनों में कई जगहों पर बारिश हुई है.
पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस वजह से उत्तर भारत में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. क्रिसमस के बाद दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आइये जानते हैं कि क्रिसमस पर देश में मौसम कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में क्रिसमस के दिन मौसम साफ रहेगा. सुबह शाम हल्का कोहरा छाया रह सकता है. क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर की रात को बारिश हो सकती है. 27 दिसंबर को बारिश के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 29 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है.
जानें पंजाब और हरियाणा का हाल
अगर पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां पर शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखें को मिलेगा. मौसम विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है. 26 दिसंबर को यहां पर घना कोहरा हो सकता है. इसके अलावा 27 दिसंबर को गरज-चमक की संभावना जताई गई है. हरियाणा में 26 दिसंबर तक शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. 27 दिसंबर को यहां भी बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर हो रही है बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है. आज यहां भी घने कोहरे के साथ शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड की बात करें यहां पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. 25 और 26 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में में बारिश बढ़ाएगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है. इस वजह से ठंड बढ़ सकती है.25 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है. बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के अधिकांश जगहों में घना कुहासा छाया हुआ है. जिस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जानें राजस्थान और मध्य प्रदेश का हाल
राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यहां पर 26-27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसका असर उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में देखने को मिलेगा. जिस वजह से कई जगहों पर बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में भी आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भोपाल और ग्वालियर सहित 21 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जाएगा.