Weather Update: तगड़ी ठंड से पहले होगी भारी बारिश, जानें उत्तर भारत से साउथ तक 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
Aaj Ka Mausam: दिल्ली में स्मॉग की शुरुआत हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो हो गई है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का दौर अभी तक रुका नहीं है. सुबह के समय दिल्ली में हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है.
उत्तर प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की वजह से गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं कि आज मौसम कैसा रहेगा.
जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही रात में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह भी हल्की-हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, दिल्ली में रविवार को इस मौसम का पहला स्मॉग देखा गया था. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 6 से 7 दिनों में तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी.
उत्तर भारत में कब पड़ेगी सर्दी?
मौसम के अनुसार, 15 नवंबर के बाद से पंजाब और हरियाणा में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी 15 से 20 नवंबर के बाद ठंड पड़ सकती है. पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है.
तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, मदुरै, शिवगंगई, थेनी और डिंडीगुल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी वज्रपात-आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
कर्नाटक और केरल में भी बारिश की संभावना
अगर कर्नाटक की बात करें तो यहां के उत्तर कन्नड़, शिमोगा, उडुपी, चिकमगलूर, हसन, मैसूर, कोडागु और दक्षिण कन्नड में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, इडुक्की, पलक्कड़ और त्रिशूर में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.