Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी...गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड
Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का असर जारी है, जिससे दिल्ली-NCR, UP, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है.
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के बीच सोमवार (13 जनवरी) को धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली. अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं क्षेत्र में ठंड बढ़ाने को तैयार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि मकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और कोहरा छाए रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली. रविवार (12 जनवरी) को हुई बारिश के बाद गलन बढ़ी और सोमवार (13 जनवरी) को कोहरा छाया रहा. प्रयागराज में मकर संक्रांति के महाकुंभ स्नान को लेकर ठंड का असर चर्चा का विषय बना. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान लगाया है.
राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर का कहर
राजस्थान में घना कोहरा और सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग ने 14 जनवरी को सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है. जयपुर समेत कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
कश्मीर में बर्फबारी के आसार के बीच गिरा तापमान
कश्मीर में आसमान साफ रहने के बावजूद पारा लगातार गिर रहा है. पहलगाम जीरो से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान बना. IMD के मुताबिक 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. घाटी में शुष्क मौसम के बावजूद ठंड का दौर जारी रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में कैसा है मौसम?
पंजाब और हरियाणा में सर्द हवाओं की वजह से ठंड का प्रकोप बरकरार है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. लुधियाना और चंडीगढ़ में भी सामान्य से ज्यादा ठंड दर्ज की गई. IMD ने दोनों राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है.
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शीतलहर और कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा में जहां सर्द हवाएं कंपा रही हैं वहीं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार ने ठंड का और जोर बढ़ा दिया है. 14 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल घरों में रहना ही सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: दुश्मन के छक्के छुड़ाने आ गई भारत की ये खतरनाक मिसाइल, एक बार दागी तो टारगेट का नामोनिशान होगा खत्म