IMD Update: 26, 27 और 28 दिसंबर को कैसा रहेगा यूपी-दिल्ली, बिहार-राजस्थान का मौसम? जान लें नया अपडेट
Weather Update: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. घने कोहरे और हल्की बारिश की संभावना के बीच ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है.
Weather Forecast: उत्तर भारत में पारा लगातार गिर रहा है और ठंड का सितम बढ़ रहा है. गुरुवार (26 दिसंबर) की सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आगामी तीन दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान है. IMD के मुताबिक 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश के साथ ठंड और बढ़ सकती है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में भी सर्दी का प्रकोप चरम पर है. फरीदकोट 4.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. अमृतसर और गुरदासपुर में भी तापमान 5-6 डिग्री के आसपास रहा. हरियाणा के नारनौल ने 5.2 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया जबकि चंडीगढ़ में ये 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इन क्षेत्रों में कोहरा और ठंडी हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का असर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 233 सड़कें बंद हो गई हैं. शिमला, कुल्लू, और किन्नौर जैसे इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. इसी तरह उत्तराखंड में चमोली और उत्तरकाशी जैसे क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं के साथ बर्फबारी हुआ. बद्रीनाथ, फूलों की घाटी और नीति घाटी जैसे स्थान बर्फ की चादर से ढक गए हैं जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
राजस्थान में कोहरा और शीत लहर का प्रकोप
राजस्थान में शीत लहर का असर जारी है. कई इलाकों में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और पश्चिमी राजस्थान में ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर, कोटा, अजमेर, और उदयपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और शीत लहर
जम्मू-कश्मीर में भी ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड बढ़ काफी गई है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान गिरा हुआ है जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी है. पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी ने जहां पर्यटकों को आकर्षित किया वहीं स्थानीय निवासियों के लिए ये परेशानी का सबब बन रही है.
सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही कृषि क्षेत्र में भी सर्दी का असर पड़ सकता है जिसके लिए किसानों को आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: 'कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाना चाहते हैं', अल्लू अर्जुन के बचाव में उतरे अनुराग ठाकुर, सीएम रेवंत रेड्डी पर खूब बरसे