Weather Forecast Today: 10 जनवरी तक ठंडी हवाएं, 12 जनवरी को तेज बारिश, यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, समेत जानें पूरे उत्तर भारत का मौसम
Weather Forecast: देश के कई इलाकों में इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे का असर है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ती सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
Weather Alert: देश के अधिकांश हिस्से कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान कम रहने और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने साल की पहली तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते सर्दी का प्रभाव और बढ़ गया है.
दिल्ली में शीतलहर का असर बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक दिनभर ठंडी हवाओं के चलने की संभावना है. 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है जबकि 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से धूप न निकलने की वजह से दिन में भी ठंड का अनुभव हो रहा है. मौसम विभाग ने मध्यम कोहरे रहने का भी पूर्वानुमान जताया है जिससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. पंजाब में आज घने से बहुत घना कोहरा रहेगा और शीतलहर दिनभर परेशान करेगी. हरियाणा में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों राज्यों में आने वाले दिनों में भी अभी मौसम के साफ होने के कोई संकेत नहीं हैं.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से सर्दी का बढ़ा प्रभाव
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा और कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में बना हुआ है.
यूपी, राजस्थान और बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का असर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन 11 जनवरी के बाद पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं बिहार में 10 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. गंगा के मैदानी इलाकों में विशेष रूप से कोहरे का असर ज्यादा रहेगा.