Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. गुनगुनी धूप के बावजूद लोग कंपकंपाती ठंड में राहत महसूस नहीं कर रहे हैं. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर गहराता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक दिल्ली में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा और 9-10 जनवरी को घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.


पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी से ठंडी हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. घने कोहरे की वजह से रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई. हालांकि आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है. वहीं 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.


राजस्थान में सर्द हवाओं का दबदबा


राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में घना कोहरा छाने और तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 10-12 जनवरी के बीच इन इलाकों में बारिश की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है.


पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे का कहर


पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. अमृतसर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई जबकि लुधियाना और पटियाला में ये 20 और 10 मीटर तक सीमित रही. हरियाणा के करनाल और अंबाला में भी कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. संगरूर पंजाब का सबसे ठंडा जगह रहा जहां तापमान सामान्य से छह डिग्री कम होकर 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


झारखंड में ठंड का प्रकोप


झारखंड के कई हिस्सों में ठंड अपने चरम पर है. लातेहार में 6.5 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम है. खूंटी, लोहरदगा और रांची में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 जनवरी तक ऐसी ही ठंड रहने का अनुमान है. राज्य के कई इलाकों में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.


यूपी में बादल छाए रहने की संभावना


उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है हालांकि कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहने की स्थिति बनी रह सकती है.


मौसम विभाग ने उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, हीटर का इस्तेमाल करें और सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें. शीतलहर और कोहरे का प्रभाव जनजीवन को बाधित कर सकता है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: शीशमहल vs राजमहल पर पहुंची दिल्ली की सियासी जंग, आमने सामने आए AAP-BJP, जानें किसके क्या आरोप?