AAP National Council Meeting: दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. ये बैठक 18 दिसंबर को होने वाली है. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में आप के देशभर के जनप्रितनिधियों सहित कई राज्यों के नेता शामिल होंगे.


इस बैठक में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत वोट पाने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों की श्रेणी में शामिल होने वाली है. पार्टी के लिए ये उपलब्धि बेहद खास है. आप को गुजरात में ये 5 सीटें निकालने के लिए काफी मेहनत भी करना पड़ी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर प्रचार करते हुए भी दिखे.


चुनावों में कांग्रेस को पहुंचाया भारी नुकसान


गुजरात विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तगड़ा नुकसान पहुंचाया. यहां पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई और जो वोट देश की सबसे पुरानी पार्टी को पड़ने वाला था वो वोट अपने खाते में कनवर्ट किया और 5 सीटें भी जीतीं. इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ताबड़तोड़ कई रैलियां कीं. केजरीवाल ने गुजरात में हर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाई. हर तबके के लिए कई घोषणाएं और चुनाव प्रचार के हर मंच से दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देने का क्रम जारी रखा.


अरविंद केजरीवाल ने की थी भविष्यवाणी


चुनाव प्रचार के दौरान ही 27 नवंबर 2022 को अरविंद केजरीवाल ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज पर लिखकर दिया- इस बार गुजरात में आप की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने कहा कि ये मेरी भविष्यवाणी है, लिखकर रख लो. चुनाव प्रचार खत्म हुआ और एक दिसंबर-पांच दिसंबर को वोट डाले गए और आठ दिसंबर को जब वोटों की गिनती खत्म हुई तो आम आदमी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिलीं, लेकिन 35 जगहों पर वह कांग्रेस को दूसरे नंबर से खिसकाने में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें: Gujarat Election Result 2022: गुजरात में कांग्रेस के 37 लाख वोट छीनकर नंबर टू बनी आप, बीजेपी के लिए भी खतरा