नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली हिंसा के लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का रवैया रहा उसकी वजह से दिल्ली में हिंसा भड़की. इन दोनों पार्टियों ने दिल्ली में लोगों को भड़काया और हिंसा को उकसाया. जिसकी वजह से दिल्ली में भारी नुकसान हुआ.


गौरतलब है कि रविवार को प्रकाश जावड़ेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली के मुद्दे पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने आम आदमी पार्टी को करारा जवाब दिया. आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के लोकल इश्यूज को बीजेपी ही एड्रेस कर रही है ना कि आम आदमी पार्टी. वह तो केवल अपने विज्ञापन में ही मस्त है और सीएए को लेकर जिस तरह से दिल्ली में हिंसा भड़की उसके लिए पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ही जिम्मेदार है.


यही नहीं उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि दिल्ली की हिंसा में कांग्रेस और आम आदमी के पार्टी के लोग थे. इन लोगों ने हिंसा को भड़काया और हिंसा को उकसाया है. यह उनका पाप है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के सपनों को बीजेपी ने पूरा किया है. जहां झुग्गी वहां मकान हमने उनके सपने को पूरा किया. दिल्ली में 10 लाख दुकानदारों को फ्री होल्ड हमने किया. जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 जनवरी की परेड का विरोध किसने किया. अरविंद केजरीवाल ने किया. देश के शहीदों का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा. देश के टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह के नारे के साथ आम आदमी पार्टी खड़ी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का यही चरित्र है.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ