उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड में रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ये ऐलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. केजरीवाल ने कहा, हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड में रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा, "दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है, AAP से लोगों की उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर लड़ा जाता है. उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी."
उत्तराखंड में गठबंधन के मूड में नहीं AAP
बता दें, आम आदमी पार्टी ने लगातार दो बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर सरकार बनाई है. अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन के मूड में नहीं लग रही. दिल्ली से राजनीति में कदम रखने वाली 'आप' पहले पंजाब और गोवा में भी चुनाव लड़ चुकी है. अब उत्तराखंड तीसरा राज्य होगा. उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी अपने पांव पसारने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-