'दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और BJP...', बढ़ते क्राइम पर केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला
Arvind Kejriwal on Crime in Delhi: अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को लगातार फिरौती के लिए आ रही कॉल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?
Arvind Kejriwal Attack BJP and Modi Government: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते क्राइम का मामला उठाते हुए भाजपा पर तंज भी कसा.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. दिनदहाड़े महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है."
'व्यापारियों को आ रहे फिरौती के कॉल'
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा, "व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं, और भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?"
1 दिसंबर को भी उठाया था मुद्दा
इससे पहले रविवार (1 दिसंबर 2024) को भी केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते क्राइम को लेकर एक्स पर चिंता जताते हुए एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "दिल्ली में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज भी 3 लोगों की हत्या और 1 व्यक्ति की हत्या की कोशिश की गई. उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 38 साल के एक डिलीवरी पार्टनर की हत्या कर दी गई. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई. पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक युवक मृत पाया गया. उसकी हत्या गला काट कर की गई. उत्तर-पूर्व दिल्ली में एक पुलिसकर्मी को किसी ने चाकुओं से गोद उसे जान से मारने की कोशिश की. लोगों में दहशत है. दिल्ली की जनता पल-पल डर के माहौल में रह रही है. लोगों को सुरक्षा चाहिए. आखिर हमारे लोग कब सुरक्षित होंगे?"
दिल्ली में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भी 3 लोगों की हत्या और 1 व्यक्ति की हत्या की कोशिश की गई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 1, 2024
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक 38 साल के डिलीवरी पार्टनर की हत्या कर दी गई।
- रोहिणी के प्रशांत विहार इलाक़े में एक युवक की हत्या कर दी गई।
- पूर्वी दिल्ली में गीता…
क्राइम मैप जारी कर गृह मंत्रालय पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का एक नक्शा जारी किया था, जिसमें राजधानी में होने वाले अपराधों की जानकारी दी गई थी. इसका मकसद बीजेपी को घेरना था, क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. AAP ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था.
ये भी पढ़ें