Gujarat Assembly Election: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) ने सभी संगठनों को भंग कर दिया है. पार्टी ने गुजरात (Gujarat) में सभी संगठनों (All Organizations) को भंग (Desolve) करने का ऐलान कर दिया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख (Gujarat AAP Chief) गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को छोड़कर सभी संगठनों को भंग कर दिया गया है. इसमें सभी संगठन, विंग (Wing) और मीडिया टीम (Media Team) शामिल हैं. पार्टी ने ये फैसला आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया है. अब पार्टी जल्दी ही नए संगठन (New Organization) की घोषणा कर सकती है.


बताया जा रहा है कि अब आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह नए सिरे से संगठन को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए खड़ा करेगी. गुजरात में चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में केजरीवाल मेहसाणा पहुंचे थे जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया था.


जल्द होंगी नई नियुक्तियां


पार्टी के वरिष्ठ नेता की माने तो आम आदमी पार्टी में गत दिनों में बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ऐसी स्थिति में उनको भी संगठन में जगह देने तथा विधानसभा चुनाव से पूर्व एक मजबूत रणनीति तैयार करने के लिए जिलाध्यक्ष में भी बदलाव किया जाना है. गुजरात के 33 जिलाध्यक्ष समेत करीब 50 पदों पर आम आदमी पार्टी नई नियुक्तियां करेगी. इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी आदि के पद शामिल है.


जनता के बीच साख वाले नेता हो सकते हैं शामिल


माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी संगठन (AAP Organization) का पुनर्गठन कर कुछ ऐसे नेताओं को शामिल करना चाहती है, जिनकी पब्लिक के बीच साख हो और जिन्हें चेहरे (Party Face) के तौर पर पेश किया जा सके. आम आदमी पार्टी अब तक गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में कोई सीट नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार उसे उम्मीद है कि कांग्रेस (Congress) से नाराज और निराश लोगों का वोट उसे मिल सकेगा. पार्टी ने सूबे की सभी 182 विधानसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी शुरू की है.


ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: AAP ने ईडी के नकदी मिलने के दावे को किया खारिज, BJP पर बदनाम करने का लगाया आरोप


ये भी पढ़ें: Gujarat Election: सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- गुजरात बदलाव मांग रहा है