नई दिल्ली: नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. दिल्ली की 70 में से 53 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. पोस्टल बैलट के रुझानों की बात करें तो आप के पक्ष में 38 और बीजेपी के पक्ष में 15 रुझाए गए हैं. वहीं कांग्रेस का अभी खाता भी नहीं खुला है.


दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद पांच सीटों के रुझान सामने आए, इनमें चार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पक्ष में एक रुझान गया है. बता दें कि वोटों कि गिनती में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. चुनावी एक्सपर्ट की माने तो पोस्टल बैलट के आधार पर किसी भी पार्टी की बढ़त को सही बताना ठीक नहीं होगा. सही स्थिति के लिए कम से एक से दो घंटे का इंतजार करना होगा.


दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं, मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आम आदमी पार्टी की कोशिश जहां हैट्रिक लगाने की है तो वहीं बीजेपी अपना 22 साल का वनवास खत्म करना चाह रही है. वहीं कांग्रेस भी किसी चमत्कार की उम्मीद में है.


नतीजों से पहले क्या बोले मनोज तिवारी?
वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया से बात की. तिवारी ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हूं, बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आ रहे हैं और हैरानी नहीं होगी अगर हम 55 सीट जीत जाएं.


मनोज तिवारी ने कहा, ''अपने अपने परिश्रम से सब लोगों ने परीक्षा दी है, और अब परिणाम का समय है. मैं नर्वस नहीं हूं, आज पंडित दील दयाल उपाध्याय जी का बलिदान दिवस है. संयोग से आज 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. मुझे अच्छा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा होने वाला है.''


मनीष सिसोदिया क्या बोले ?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सुबह अपने घर पर पूजा अर्चना की. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से मैदान में हैं. सिसोदिया ने कहा है कि पिछले पांच सालों में हमने बहुत काम किया है और जीत के बाद भी दिल्ली में काम करेंगे. अभी बहुत काम करना बाकी है.