(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी? AAP नेता मनीष सिसोदिया ने दिया ये बयान
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के नेता मनीष सिसोदियो ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. पंजाब में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का फोकस अब इस पहाड़ी राज्य पर है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में हिमाचल का दौरा भी किया था. अब इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के नेता मनीष सिसोदियो ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. बीजेपी को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि CM जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है.
भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। भाजपा को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि CM जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/ewW1tnHoHR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चेहरे बदल लेगी लेकिन साढ़े साल जो जनता की उम्मीदों को तोड़ा गया है अब जनता बीजेपी को याद नहीं करने वाली है. जनता अब केजरीवाल जी को मौका देना चाहती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप अपने संगठन में भी बदलाव कर चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का जिम्मा दिया गया है.
अरविंद केजरीवाल इस हफ्ते हिमाचल के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था. रोड शो में हिस्सा लेने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे. आप मुखिया ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में हमें सरकार बनाने का भरोसा है. हमने पंजाब में 20 दिन के अंदर ही भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है. अब हिमाचल प्रदेश की बारी है. हिमाचल प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना है.
ये भी पढ़ें-Karauli Violence: करौली हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार को लेकर कही ये बात