AAP PAC Statement: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली (Delhi Liquor Policy) की शराब नीति और उस संबंध में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापेमारी को लेकर बुधवार को आप की राजनीतिक मामलों की समिति PAC ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ एक झूठी एफआईआर (FIR) के मामले में उनके घर पर सीबीआई (CBI) ने रेड की थी.


आप ने कहा कि रेड में सीबीआई को कुछ नहीं मिला. उनके घर पर मारी गई रेड में कोई अन-अकाउंटेड पैसा, जेवर, बेनामी संपत्ति या गलत दस्तावेज नहीं मिले हैं. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड के बाद उनको संदेश भिजवाया कि वो आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं तो वह उन पर सीबीआई और ईडी के सारे केस बंद करा देंगे.


क्या बीजेपी ने दिया सिसोदिया को सीएम पद का ऑफर
उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी ने कहा कि हम आपके सारे केस बंद करवा कर आपको सीएम बना देंगे. यह अब समझ में आता है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठे केस क्यों दर्ज कराए गये और उन पर झूठी रेड क्यों मारी गई. समिति ने कहा कि सिसोदिया ने बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया था. 


आप विधायकों से संपर्क कर रही है बीजेपी
आप की राजनीतिक समिति ने बीजेपी पर आप के विधायकों पर धमकी देने का आरोप लगाया. आप ने कहा कि बीजेपी ने आप विधायकों से संपर्क किया है कि आप छोड़कर बीजेपी में आ जाओ नहीं तो तुम्हारे यहां भी रेड डाली जाएगी और गिरफ्तार किया जाएगा. बीजेपी ने हर विधायक को 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.


आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी असंवैधानिक और भ्रष्ट तरीके से दिल्ली की सरकार गिराने पर अमादा है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनकी सरकार स्थिर है और उनका कोई भी एमएलए पार्टी नहीं छोड़ेगा. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार करके विपक्षी दलों की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं.


बीजेपी के पास कहां से आ रहा है पैसा?
आप ने कहा कि उनकी पीएम मोदी (PM Modi) से अपील है कि अपना समय राज्यों की सरकार गिराने और नेताओं के घरों में सीबीआई और ईडी के छापे डलाने की बजाए जनता की समस्या दूर करने में लगाए तो ज्यादा बेहतर होगा. आप ने कहा कि आज लोग महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) से त्रस्त हैं और पीएम अपना पूरा समय जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने में लगा रहे हैं. आप (Aap) ने बीजेपी (BJP) से पूछा कि जनता जानना चाहती है कि विधायकों को खरीदने के लिए जो करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे हैं वो पैसे कहां से आ रहे हैं? बीजेपी ने अपने पास कितना पैसा इकट्ठा कर लिया है?


Bihar Floor Test: नीतीश सरकार ने जीता विश्वासमत, 2024 पर 'फोकस', BJP ने किया वॉकआउट | 10 बड़ी बातें 


SCO Meeting: हमले की साजिश रचने वाले की गिरफ्तारी पर भारत ने रूस का जताया आभार, राजनाथ बोले- आतंकवाद मानवता के खिलाफ