नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान गुरुवार को सर्वसम्मति से दिल्ली वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष चुन लिए गए. ओखला से विधायक खान लगातार तीसरी बार बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए हैं. दिल्ली विधानसभा के भंग होने के बाद मार्च में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.


दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में बोर्ड के छह सदस्यों ने खान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया. एक सदस्य परवेज हाशमी बैठक में मौजूद नहीं थे. आम आदमी पार्टी नेता सितंबर में वक्फ बोर्ड के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए थे.


इधर, दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुये दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की रकम 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है. यह निर्णय गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है.


वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या गुरुवार को 90 लाख के पार पहुंच गई जबकि ठीक हो चुके लोगों की संख्या 84 लाख से अधिक हो गई है. कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर चार लाख 45 हजार पर आ गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है.



https://www.abplive.com/news/india/india-could-get-oxford-covid-vaccine-by-april-2021-says-serum-institute-chief-1645596


यह भी पढ़ें-


आज से Covaxin के तीसरे फेस का ट्रायल, टीका लगवाने के लिए अनिल विज होंगे पहले वालंटियर


देश में दोबारा लौटा कोरोना का कहर, एक बार फिर लॉकडाउन पर चर्चा गर्म