Threat to Death: आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के बुराड़ी से विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) को कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) नीरज बवानिया (Neeraj Bavania) के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है. उनसे 10 लाख प्रोटेक्शन मनी (Protestion Money) की डिमांड की गई है. शिकायत पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विधायक संजीव झा ने स्पेशल सेल को दी शिकायत में बताया कि उन्हें 20 मई को वॉट्सऐप पर कॉल आई. कॉलर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया और कहा कि 10 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी आज तक नहीं दिए तो जान से मार दूंगा.
कॉल और ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी
कॉल इग्नोर करने पर लगातार ऑडियो मैसेज भेजकर धमकी दी गई. संजीव झा ने स्पेशल सेल की दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है. अब तक करीब 35 कॉल, ऑडियो मैसेज मिल चुका है. पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है. स्पेशल सेल FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कौन है नीरज बवानिया
हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों में आरोपित नीरज बवानिया (Neeraj Bavania) पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihad Jail) में बंद है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lwarence Bishnoi) और नीरज बवानिया दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं, बावजूद इसके दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना टॉप के बदमाशों में शामिल है. नीरज बवाना गैंग में कई शूटर हैं, जबकि करीब 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: पार्टी दफ्तर में रिवॉल्वर के साथ नजर आईं बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूछने पर मिला ये जवाब