नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में सुंदर कांड का पाठ कराया जा रहा है और पाठ के आयोजनकर्ता आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज हैं जिन्होंने सुंदरकांड पाठ से पहले पूजा-पाठ की. सौरभ का कहना है कि चुनाव से पहले केजरीवाल हनुमान मंदिर गए तो उनका मजाक उड़ाया गया जबकि वो काफी पहले से मंदिर जाते रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी तो उनका मजाक उड़ाया गया. ये हनुमान जी का भी मजाक था और हमने कहा था कि हनुमान जी इनकी लंका में आग लगाएंगे. सुंदरकांड के पाठ का आयोजन मैंने बतौर विधायक किया है और आगे भी दिल्ली के कई इलाकों में होगा. आम आदमी पार्टी के विधायक बजरंग बली के आशीर्वाद से जीते हैं, इसलिए बाकी विधायक भी इसका आयोजन करेंगे."





इससे पहले ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर सुंदरकांड पाठ का दिल्ली के लोगों को निमंत्रण दिया. इसके बाद ट्विटर लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने ये भी लिखा कि धर्म को अलग रखकर आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और संविधान सुरक्षा पर काम करना चाहिए.


यह भी देखें