Sanjay Singh Death Threat News: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को मोबाइल पर जान से धमकी मिलने की बात कही है. धमकी मिलने के बाद उनकी शिकायत पर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि संजय सिंह को धमकी दिये जाने के मामले में गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. आप सांसद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''मुझे जान से मारने की फिर धमकी मिली, शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं, कोई बात नही लेकिन मैं उन कायर गुंडो को बताना चाहता हूं कि मैं जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा. लखनऊ पुलिस इस नंबर का संज्ञान लें, इसी नंबर से काल आयी थी मेरे सहयोग अजीत पर काल डाइवर्ट थी.''


संजय सिंह ने जिस नंबर से धमकी मिली उसे भी साझा किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस से अपील की है कि इस नंबर का संज्ञान लें. घटना को लेकर पुलिस आयुक्त ठाकुर ने बताया, ''गोमतीनगर पुलिस थाने में आप सांसद संजय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. उन्होंने जिस नंबर से धमकी मिलने की बात कही है, उसकी जांच की जा रही हैं.'' बाद में सांसद सिंह ने ट्वीट किया, ''मुझे जान से मारने की धमकी के मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज.'' संजय सिंह ने ट्वीट के साथ गोमतीनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी का फोटो अटैच किया है.


गौरतलब हैं कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. हाल ही में संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. संजय सिंह एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई भी देने गये थे.


Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के खतरे को लेकर WHO ने दुनिया को चेताया, भारत अलर्ट, जानें- किन किन देशों ने यात्रा पर लगाया प्रतिबंध


Doctors Strike: आज से देशभर के 10 हजार रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, दिल्ली के 3 अस्पतालों में बंद रहेगी OPD