AAM Aadmi Party Press Conference: दिल्‍ली सरकार और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल के बीच कलह की खबरों के बीच रविवार, 15 जनवरी को सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. AAP के स्‍पोक्‍सपर्सन सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) और एलजी के बीच शुक्रवार को मुलाक़ात हुई थी. जहां सीएम ने एलजी को बताया कि आप जो काम कर रहे हैं, फाइलों को मंगवा रहे हैं, वो गलत है. इस तरह आप दिल्ली के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी की मुलाकात के दरम्‍यान सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को समझाने की कोशिश की थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हम यह बताना चाहेंगे कि संविधान के मुताबिक़ एलजी के पास तीन शक्तियां हैं, पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और ज़मीन. इसके अलावा उनकी शक्तियां सीमित हैं. फिर भी लगातार वो काम करते आ रहे हैं.''


'कानून का उल्लंघन कर रहे हैं एलजी साहब'


AAP नेता सौरभ बोले- सीएम (अरविंद केजरीवाल) ने उनको संविधान की प्रतियां दिखाई कि साहब आप क़ानून का उल्लंघन कर रहे हैं. आप सुप्रीम कोर्ट की नहीं मान रहे. तो एलजी ने कहा कि मैं सुप्रीम हूं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह है. बकौल सौरभ, ''एलजी को कोई सलाह दे सकता है तो वो हैं सीएम. ऐड एंड अड्वाइस इसे कहते हैं. एलजी कहते हैं कि मैं नहीं मानूँगा.''



'3 बार जनता का चुना सीएम छाती ठोक रहा' 


AAP नेता ने कहा कि क्या दिल्ली के अंदर ऐसे व्यक्ति इस पद पर हो सकते हैं जो कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह नहीं मानूंगा? एक सवाल के जवाब में AAP नेता बोले, ''एलजी दफ़्तर से क्या आदेश आया कौन सा दफ़्तर, दफ़्तर में कौन लोग छुपे बैठे हैं बाहर आइए. यहाँ 3 बार जनता का चुना सीएम छाती ठोककर कह रहा है.''


AAP नेता ने कहा कि अभी एलजी अगर नहीं मानेंगे तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कंटेम्प्ट कर रहे हैं तो हम कोर्ट ही जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ही रास्ता निकालेगा.


यह भी पढ़ें: 'कंझावला मामले में आरोपियों और निधि का नार्को टेस्‍ट क्यों नहीं करवाया', AAP ने दिल्‍ली पुलिस और BJP पर उठाए सवाल