पंजाब: AAP का घोषणापत्र जारी, 5 रुपए में खाना और एक महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का वादा
![पंजाब: AAP का घोषणापत्र जारी, 5 रुपए में खाना और एक महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का वादा Aam Aadmi Party Releases Manifesto For Punjab पंजाब: AAP का घोषणापत्र जारी, 5 रुपए में खाना और एक महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का वादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/27132431/afp-Arvind-Kejriwal-630-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं. इसमें किसानों कर्ज माफी से लेकर ड्रग्स से मुक्ति तक के मुद्दों को शामिल किया गया है. घोषणा पत्र में आम आदमी कैंटीन का भी वादा किया गया है. इसमें पांच रुपये में आम आदमी के लिए खाना देने का वादा किया गया है.
आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में 5 लाख रुपये तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस समेत कई लुभावने वादे किए हैं. आपको बता दें आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल पंजाब दौरे पर ही है. अरविंद केजरीवाल आज पटियाला की सभी विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे.
यहां पढ़ें 'आप' घोषणापत्र के सभी बड़े वादे -सभी जिलो और छोटे कस्बों में आम आदमी कैंटीन खोली जाएगी. यहां पांच रुपये में आम आदमी को खाना मिलेगा. -आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री लालबत्ती की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. -दिसंबर 2018 तक पंजाब के सभी किसानों को कर्ज मुक्त करने का वादा -ड्रग्स के कारोबार में लिप्त सभी नेताओं को जेल और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. -प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पांच लाख तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा. -प्रॉपर्टी टैक्स को कत्म करने का वादा -सरकार बनने के एक महीने के भीतर पंजाब को ड्रग्स फ्री बनाएंगे. -25 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. -धार्मिक चीजों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सजा दी जाएगी. -सरकार बनने के छह महीने के भीतर ड्रग्स पीड़ितों का पुनर्वास करवाया जाएगा. -सभी गांवों में 'पेंडू सेहत क्लीनिक' खोले जाएंगे जहां सभी दवाएं और टेस्ट फ्री में किए जाएंगे. -वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन को 500 से बढ़ाकर 2500 किया जाएगा. -डॉक्टर, नर्स, और सभी पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रोबेशन पीरियड के दौरान पूरा पेमेंट किया जाएगा.
इससे पहले कल आम आदमी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियो के लिए अलग से एख घोषणापत्र जारी किया था. इस घोषणा पत्र में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने जैसे कई वादे किए गए हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो हर विधानसभा के लिए अलग अलग घोषणापत्र भी जारी करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)