Barath Bandh: आम आदमी पार्टी का दावा, सीएम केजरीवाल को नजरबंद रखा गया है, दिल्ली पुलिस बोली- गलत है आरोप
आम आदमी पार्टी ने BJP पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद करने का बड़ा आरोप लगाया है जिसके बाद सामने आए उत्तरी दिल्ली पुलिस के डीसीपी एंटो अल्फोंस का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है.
नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि BJP की दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किया गया है. पार्टी का कहना है कि किसी को भी अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर से बाहर आने की अनुमति है. AAP का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के किसान आंदोलन को समर्थन करने के कारण ऐसा किया जा रहा है.
दरअसल दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर बीते काफी समय से किसान समूह नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. जिसका समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने भी पहुंचे थे. जिसके बाद से ही उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है. AAP की ओर से ट्वीट कर BJP पर बड़ा आरोप लगाया गया है. जिसमें कहा गया है कि BJP ऐसा सिर्फ बदले की राजनीति के तहत कर रही है.
वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किए जाने की बात को पूरी तरह से गलत बताया गया है. उत्तरी दिल्ली पुलिस के डीसीपी एंटो अल्फोंस का कहना है कि 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किए जाने वाली बात पूरी तरह से गलत है. दिल्ली के सीएम होने के नाते, वह जहां चाहे घूम सकते हैं.'Important :
BJP's Delhi Police has put Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal under house arrest ever since he visited farmers at Singhu Border yesterday No one has been permitted to leave or enter his residence#आज_भारत_बंद_है#BJPHouseArrestsKejriwal — AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की सुबह आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने वहां पर किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसानों की इस जंग में उनके साथ खड़े हैं. उनका कहना था कि किसानों की सभी मांग जायज है, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए.This statement is absolutely incorrect. As being the CM of Delhi, he can move around wherever he wants: Anto Alphonse, DCP North, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/7geRbaVoYe
— ANI (@ANI) December 8, 2020
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस विधायक ने संबित पात्रा को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
किसानों के एक समूह ने मानी सरकार की बात, आंदोलन से पीछे हटने को हुए तैयार