Aam Aadmi Party Press Conference: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्‍ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमेन सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. कॉन्‍फ्रेंस में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल (Vinai Kumar Saxena) पर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत में भारद्वाज ने कहा, "अपनी कुछ पुरानी आदतों में डूबी बीजेपी (BJP) ने एलजी को एक और लेटर भेजा है. जैसे जैसे वैलेंटाइन पास आएगा, उसके लव लेटर और बढ़ते जाएंगे.''


सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक भी हैं. उनका कहना है कि केंद्र उनके कामों में रोड़े अटकाती है. उन्‍होंने न्यूज़पेपर दिखाते हुए कहा, "बीजेपी के मुख्यमंत्री दिल्ली के अखबार के अंदर अपना प्रचार छपवाते हैं. उनकी एडवर्टाइजमेंट अलग-अलग राज्यों के अंदर छपती है तो 22000 करोड़ बनता है... लेकिन हमसे 97 करोड़ वसूल करने आ गए हैं. मैं पूछता हूं...यह लोग कब देंगे 22000 करोड़, हम दे देंगे 97 करोड़."


'बीजेपी का सीधा झगड़ा दिल्ली की जनता से'
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, 'बुजुर्गों की पेंशन कई-कई महीनों तक रोकी जा रही है. जल बोर्ड का पैसा कई-कई महीने रोका जा रहा है.' उन्‍होंने कहा कि एलजी साहब के पास कोई ऐसी पावर नहीं है जो वो ऐसे आदेश पारित करेंगे. एलजी साहब वही करते हैं, जो बीजेपी कहती है. एलजी साहब को कोई कानून की समझ नहीं हैं. अब यह बात साफ होती जा रही है कि बीजेपी का सीधा झगड़ा दिल्ली की जनता से है. यह बीजेपी बनाम दिल्ली की जनता की लड़ाई हो गई है.'


सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'कई साल पहले जो दफन हो चुका मामला था, उसको हेडलाइन बनाकर यह कोशिश की जा रही है, जिससे दिल्ली के काम रोके जा सके. मैं कह रहा हूं कि एलजी साहब और बीजेपी कितनी भी कोशिश कर लें, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और अब आगे बढ़ती रहेगी.'


Delhi LG Vs AAP: दिल्ली के एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव को AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने का दिया ऑर्डर, सरकारी विज्ञापन का है मामला