दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, संगीतकार विशाल डडलानी का भी नाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 39 लोगों के नाम हैं.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल डडलानी, संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं.
Aam Aadmi Party (AAP) submitted its list of star campaigners to the Election Commission of India (ECI) today. The list includes names of Delhi CM Arvind Kejriwal, Deputy CM Manish Sisodia, AAP leader Atishi Marlena and Vishal Dadlani (music director). pic.twitter.com/NGbEjGxgXq
— ANI (@ANI) January 22, 2020
बता दें कि 8 फरवरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया था. अरविंद केजरीवाल ने जनता को यह विश्वास दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद दिल्ली से भ्रष्टाचार को वो जड़ से मिटा देंगे. उनकी बात पर दिल्ली की जनता ने भरोसा भी किया. विधानसभा की कुल 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की.
वहीं 2015 के विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन सीटे मिली थी, जबकि कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
दिल्ली का मूड: किसको चुनेगी दिल्ली- क्या भ्रष्टाचार पर हुआ कंट्रोल?