BJP और AAP को लेकर देशभर में सर्वे कराएगी आम आदमी पार्टी, लोगों से पूछे जाएंगे ये सवाल
आम आदमी पार्टी बीजेपी और आप को लेकर पूरे देशभर में सर्वे करायेगी. इस दौरान लोगों से दोनों पार्टियों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. आप विधायक आतिशी ने इस बारे में जानकारी दी.
Aam Aadmi Party News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बीजेपी (BJP) और AAP को लेकर पूरे देशभर में सर्वे करायेगी. इस दौरान लोगों से दोनों पार्टियों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. इस संबंध में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी.
आप सांसद ने बताया, 'पिछले कुछ समय से देशभर में हिंसा हो रही है. कुछ दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर हमला किया. कुछ समय बाद सोनिया विहार UGR पर हमला हुआ. दिल्ली जल बोर्ड में घुसकर BJP ने तोड़फोड़ की. हमने लखीमपुर खीरी में देखा कि किस तरह मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचला. लेटेस्ट उदाहरण जहांगीर पुरी है, जहां हमने देखा कि BJP ने हिंसा कराया, उनका स्थानीय नेता अंसार प्राइम एक्यूजड है.'
आप विधायक आतिशी ने कही ये बात
आप विधायक आतिशी ने आगे कहा, 'आजकल लोग कहने लगे हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है, ये अब भारतीय गुंडा पार्टी हो गई है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी अब एक सर्वे की शुरुआत करने जा रहे हैं.हम लोगों से पूछने वाले हैं कि वे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बारे में क्या सोचते हैं. हम लोगों से दो सवाल पूछेंगे-
- क्या आप मानते हैं कि BJP ने चारों तरफ गुंडागर्दी फैला रखी है?
- क्या आप मानते हैं कि AAP शरीफ, पढ़े लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी है?
आप विधायक ने कहा कि IVR कॉल, मिस कॉल, सोशल मीडिया और पोस्टर्स के जरिए हम यह सर्वे कराएंगे. इस सर्वे के माध्यम से हम लोगों की राय जानना चाहते हैं. वहीं, जहांगीरपुरी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि कोर्ट उन लोगों पर भी कार्रवाई करे जिन लोगों के भ्रष्टाचार की वजह से अतिक्रमण हुआ है.
ये भी पढ़ें-
जहांगीरपुरी हिंसा का क्या है बंगाल कनेक्शन? असलम के मिदनापुर वाले घर पहुंची दिल्ली पुलिस