मुंबई: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की नजर महाराष्ट्र पर है. आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वो महाराष्ट्र में आने वाले सभी चुनाव लड़ेगी. पार्टी की नजर मुंबई में होने वाले महानगरपालिका चुनाव पर है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन के मुताबिक दिल्ली के नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि अब चुनाव अच्छे प्रशासन के बूते पर लड़े जाएंगे. इन नतीजों ने देश भर में एक उम्मीद पैदा की है और बड़े पैमाने पर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. ऐसे इच्छुक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है.
मेनन के मुताबिक आम आदमी पार्टी आने वाले समय में महाराष्ट्र के सभी स्थानीय चुनाव लड़ेगी. इनमें सबसे बड़ा चुनाव जो होने जा रहा है वो 2022 का मुंबई महानगर पालिका का है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं.
आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा के अगले चुनाव भी लड़ेगी. फिलहाल महाराष्ट्र में चार बड़ी पार्टियां हैं. इनमें से तीन पार्टियों जैसे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई है जबकि बीजेपी विपक्ष में है. अब इसमें जल्द ही आम आदमी पार्टी का नाम भी जुड़ने वाला है.
वहीं अगर दिल्ली चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 में 62 सीटें हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी विधायकों ने एक मत से सहमति जताई.
बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है. 16 फरवरी को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण होगा. मैं दिल्ली के लोगों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करता हूं.''
ये भी पढ़ें
केजरीवाल चुने गए विधायक दल के नेता, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
अरविंद केजरीवाल: मिडिल क्लास फैमिली मैन से दिल्ली की राजनीति का 'पावर हाउस' बनने की पूरी कहानी